-->

Translate

बिहार सतत आजीविका विकास परियोजना आधिकारियों एवं जन-प्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बिहार सतत आजीविका विकास परियोजना आधिकारियों एवं जन-प्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 


बिहार सतत आजीविका विकास परियोजना (BSLD) के अंतर्गत  सभा भवन, अंचल कार्यालय, बिरौल में सीड्स संस्था एवं हिफ़र इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में ‘परियोजना कार्यान्वयन एवं प्रबंधन समिति’ का गठन हेतु पंचायत प्रतिनिधियों, विभागीय आधिकारियों एवं जन-प्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गठन कार्यक्रम का संचालन सीड्स संस्था के प्रतिनिधि श्री कमल कुमार त्रिपाठी (क्षेत्रीय प्रबंधक), श्री समरजीत कुमार (परियोजना समन्वयक), अंजली पाण्डेय (मिडिया कम्युनिकेशन मैनेजर) एवं हिफ़र इंटरनेशनल से श्री अंजनी हर्ष (कार्यक्रम प्रबंधक) के द्वारा किया गया . मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे जिला परिषद उपाध्यक्ष ललिता झा उपस्थित थे प्रखंड प्रमुख श्री रुखाशाना प्रवीण, पंचायत प्रतिनिधियों, एवं विभागीय अधिकारीयों के द्वारा दीप-प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया. समरजीत जी के द्वारा पी.एम.सी. के उद्देश्य एवं कार्यनीति पर प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी सांझा किया गया. जिसके बाद सभी प्रतिभागियों के आपसी सहमती से प्रखंड स्तर पर पी.एम.सी. का गठन किया गया. समिति में श्री मति रुकशाना प्रवीण (प्रखंड प्रमुख) को अध्यक्ष के रूप में, श्री अंजनी हर्ष (कार्यक्रम प्रबंधक) को समिति के सचिव एवं श्री समरजीत कुमार जी को समिति के इन्चार्ज के रूप में मनोनीत किया गया साथ ही निम्न प्रतिभागियों को  पी.एम.सी. के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनित किया गया – १. संजय कुमार पासवान, 2. मिथलेश शर्मा, 3.मालती कुमारी, 4.कविता देवी, 5.किशोरी रजक (प्रखंड कृषि समन्वयक, बिरौल), 6.बिमल देवी, 7.श्याम विनोद यादव, 8.पवन राम (विकास मित्र), 9.अर्पण कुमारी (उप प्रमुख), 10.रामबालक साहू, 11.रीता देवी एवं 12. डॉ. विवेक कुमार

 इस कार्यक्रम के दौरान सीड्स संस्था से कमल कुमार त्रिपाठी (क्षेत्रिय प्रबंधक), समरजीत कुमार (परियोजना समन्वयक), प्रशांत कुमार (एल.सी.एफ.), रवि कुमार (एम.आई.एस.) आशिफ अंसारी (एकाउंटेंट) सीएफ महावीर मुखिया सहित कार्यान्वित 16 ग्राम पंचायतों से पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

0 Response to "बिहार सतत आजीविका विकास परियोजना आधिकारियों एवं जन-प्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article