पंजाब में एक चुनावी सभा के दौरान कोंग्रेस की शीर्ष नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा के मौजूदगी में सीएम चन्नी के द्वारा उत्तरभारतीय लोगों के प्रति दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद जिला भाजपा ने कोंग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है।
त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए जिला मीडिया प्रभारी फणिभुषण सिंह और भाजपा प्रवक्ता शैलेन्द्र चौधरी ने कहा की पंजाब सीएम चन्नी के बयान के बाद उत्तर भारतीयों खास कर यूपी और बिहार के मेहनतकश लोगों में जबरदस्त गुस्सा है.गैरजिम्मेदाराना बयान से बिहारियात अपमानित हुई है।पंजाब के सीएम ने जिस तरह से सार्वजनिक मंच पर बिहार और यूपी के मेहनती लोगों के विरुद्ध स्थानीय लोगों को भड़काने वाला बयान दिया है वह राष्ट्रवाद पर कुठाराघात है। चन्नी का बयान अलगाववाद को बढ़ावा देता है और समाजिक तानेबाने को तोड़ देश में अराजकता फैलाने की कोंग्रेसी मानसिकता को दर्शाता है।वैसे तो कोंग्रेस जगह जगह संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की दुहाई देती फिरती है।पर चन्नी के समाजिक सौहार्द को कमजोर करने वाले बयान का तालियां पिट पिट कर बड़े ही बेशर्मी के साथ समर्थन करते हुए नजर आती है।पंजाब जैसे बॉर्डर एरिया वाले अतिसंवेदनशील राज्य में और जंहा की हाल के दिनों में धार्मिक असहिष्णुता के बीच हिंसक घटनाएं बढ़ीं हों वहां ऐसी ओछी बयानबाजी करना कोंग्रेस की असंवेदनशीलता दर्शाती है।इसके लिए कोंग्रेस पूरे देश से माफी मांगे।पंजाब का विकास वहां की सुख समृद्धि बिहार के लोगों के खून पसीना और श्रम पर निर्भर रहा है.कोविड के दौरान जब हमारे भाई-बहन बिहार और यूपी वापस लौट रहे थे तो राज्य में हड़कंप मच गया था.कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटा कर सीएम बनाए गए चन्नी राहुल गांधी की पसंद हैं, इसलिए पहले उन्होंने उनके इशारे पर प्रधानमंत्री मोदी की पंजाब रैली नहीं होने दी,सुरक्षा में लापरवाही बरती और अब वे दो राज्यों के विरुद्ध नफरत फैला रहे हैं."यूपी के लोग इसका जवाब कोंग्रेस को चुनाव में देंगे और यूपी से उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा।चुनाव आयोग चन्नी के नफरत फैलाने वाले बयान पर संज्ञान ले और कार्यवाई सुनिश्चित करे।गांधी परिवार इस कुकृत्य के लिए तुरंत देश वासियों से मांफी मांगे।
0 Response to "पंजाब में एक चुनावी सभा के दौरान कोंग्रेस की शीर्ष नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा के मौजूदगी में सीएम चन्नी के द्वारा उत्तरभारतीय लोगों के प्रति दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद जिला भाजपा ने कोंग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। "
एक टिप्पणी भेजें