-->

Translate

श्री पैथोलॉजी के  तरफ से लगाया गया जाँच शिविर

श्री पैथोलॉजी के तरफ से लगाया गया जाँच शिविर

 


श्री पैथोलॉजी में हुआ फ्री हेल्थ चेकअप का आयोजन  जिसमे हीमोग्लोबिन, ब्लड सुगर,ब्लड प्रेशर,ऑक्सीजन लेवल,वजन इत्यादि की नि:शुल्क जॉच की गयी। सुबह 7:30 बजे से ही शहर वह गांव के लोगो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया । श्री पैथोलॉजी के डायरेक्टर आशीष कुमार ने कहा कि इलाज तभी सही होगा जब जाँच सही होगी, शरिर का जॉच समय समय समय से  करा लेना हि चाहिए। जिससे सही समय पे बड़ी बीमारी होने से रोका जा सके ।आशीष ने यह भी बताया की लोगो में काफी उत्साह भी दिखी  जिससे  यह कैंप सफल रहा। श्री पैथोलॉजी के टीम से विजय ,आदित्य ,रंजन,परनीत, काजिम और  राहुल का कहना ये भी हैं की हर माह हमलोग ऐसे सफल कैंप का गांव और शहरों मे आयोजन करते रहेंगे।

0 Response to "श्री पैथोलॉजी के तरफ से लगाया गया जाँच शिविर"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article