बिरौल पंचायत भवन में आम सभा में विकास कार्य पर चर्चा
बिरौल प्रखंड के सभी पंचायतों में क्रमवार सभा हो रही है। नव निर्वाचित मुखिया सहित वार्ड सदस्य व जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों की बैठक में नये सिरे से पंचायत के विकास का एजेंडा तैयार हो रहा है। ग्राम सभा के माध्यम से पूर्व के कार्यों सहित नये कार्य शुरू होगी। खासकर मनरेगा योजना, इंदिरा आवास योजना, जलापूर्ति योजना, साफ सफाई योजना सहित नली गली योजनाओं से होने वाले कार्य का चयन किया जा रहा है। इस आम सभा में पारित एजेंडे पर विकास कार्य शुरू होगा। मंगलवार को प्रखंड के बिरौल पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। नव निर्वाचित मुखिया संजय कुमार पासवान की अध्यक्षता एवं पंचायत सचिव अमरेंद्र कुमार मिश्र की उपस्थिति में आयोजित सभा में कई योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया, और जनहित की योजना को चिन्हित करते ग्राम सभा से पारित कराया गया। सभा में सरपंच राजेश कुमार पासवान, स्वक्षता विभाग अधिकारी संजीव कुमार श्रीवास्तव, रोजगार सेवक रजनीश कुमार सहित वार्ड सदस्य कुंदन झा, अजीत कुमार झा, श्याम कामती, शंभू सिंह, शंकर पासवान, फुलहसन, अनुरुद्ध मुखिया, रौशन राम, पंचायत समिति सदस्य बबलू सदा,सहित समस्त पंचायत वासी उपस्थित रहे ।
0 Response to "बिरौल पंचायत भवन में आम सभा में विकास कार्य पर चर्चा"
एक टिप्पणी भेजें