-->

Translate

आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का आयोजन

 बिरौल - स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व स्वामी रामदेव जी महाराज के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का आयोजन


डॉ राजेश कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा स्थान के नजदीक खोड़ागाछी रोड बिरौल में उनके हास्पिटल पर  आयोजित किया गया ।  

इस अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के पांच बड़े संगठन पतंजलि , क्रीड़ा - भारती , राष्ट्रीय योगासन खेल संघ , गीता परिवार , हार्टफुलनेस ने मिलकर फरवरी माह तक 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कर विश्व कीर्तिमान बनाने का संकल्प लिया है ।

इसे लेकर रविवार को पतंजलि जिला युवा प्रभारी दरभंगा के योग गुरु लालटुन पासवान ने लोगों को सूर्य नमस्कार करवाएं । योग गुरु ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को योगाभ्यास करना चाहिए । इससे व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ रह सकते हैं ।

इस कार्यक्रम में डॉ रामानुज , जिला युवा सह प्रभारी अमोल मुखिया , किसान युवा मोर्चा सह पतंजलि प्रभारी रामविलास भारती , पतंजलि के सक्रिय सदस्य सह भाजपा अनुमंडल अध्यक्ष प्रदीप प्रधान , भाजपा गौड़ा बौराम प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सहनी , स्वयं सेवक संघ के प्रभारी सनोज नायक , पतंजलि जिला महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा  व मौके पर उपस्थित राम सिंह , भरत जी , रामबाबू महथा , सतो पजियार , रामचरित्र नायक , संतोष पंडित , कुमार कुंदन तथा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

0 Response to "आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का आयोजन "

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article