भव्य सरस्वती पूजा समारोह
पटना । फिरोज गांधी महाविद्यालय करबिगहिया पटना एवं कोमलम् ज्ञान केंद्र की ओर से ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा कोरोना नियम का पालन करते हुए संस्कृत विभागाध्यक्ष एवं संस्कृत भाषा के विकास हेतु समर्पित संस्था कोमलम् ज्ञान केंद्र करबिगहिया पटना के निदेशक डॉ मुकेश कुमार ओझा के नेतृत्व में मनायी गयी। अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ मुकेश कुमार ओझा ने कहा कि मां सरस्वती की आराधना से सभी लोगों की कामनाएं पूर्ण होती है। इस अवसर पर प्रत्यूष शुभम्,अभिनव झा, मेनका कुमारी,ताशु निगम, निधि गुप्ता,प्रो स्वयं प्रकाश सिंह,निशु गुप्ता, नेहा कुमारी, स्नेहा कुमारी,प्रेम कुमार, रोहित कुमार, हिमांशु भारद्वाज,,गौरव कुमार, सौरभ कुमार,पलक निगम आदि का सराहनीय योगदान रहा है।म
0 Response to " भव्य सरस्वती पूजा समारोह"
एक टिप्पणी भेजें