-->

Translate

सांस्कृतिक संस्था नवगीतिका लोक रसधार,अबलेज यूथ क्लब और सामायिक परिवेश द्वारा मां सरस्वती पूजन उत्सव सह वसंतोत्सव का आयोजन

सांस्कृतिक संस्था नवगीतिका लोक रसधार,अबलेज यूथ क्लब और सामायिक परिवेश द्वारा मां सरस्वती पूजन उत्सव सह वसंतोत्सव का आयोजन



पटना। सांस्कृतिक संस्था नवगीतिका लोक रसधार,अबलेज यूथ क्लब और सामायिक परिवेश द्वारा बेली रोड के ज्योतिपुरम मे  सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में मां सरस्वती पूजन उत्सव सह वसंतोत्सव का आयोजन किया गया| विद्या, संस्कृति और संगीत की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना करने के उपरांत लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने सूर्यकांत त्रिपाठी निराला रचित वर दे वीणावादिनी, अहो वीणा वादिनी मैया सहित अनेक गीत गाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार शिवनारायण कुमार, सामयिक परिवेश की सचिव विभा सिंह,अवलेज यूथ क्लब के संस्थापक मुकेश ओझा, चार्टर्ड अकाउंटेंट सुजीत सिन्हा, शिक्षाविद सह सामयिक परिवेश के संस्थापक ममता मेरहोत्रा वरिष्ठ पेंटर मनोज कुमार बच्चन, रंगकर्मी अविनाश झा शिक्षाविद सह अवलेज यूथ क्लब के संरक्षक,दिनेश कुमार  रेखा भारती मिश्रा, स्वेता मिनी, मीनाक्षी कुमारी, मनोरंजन कुमार.... सहित अनेक वरिष्ठ साहित्यकार, गीतकार ,गायक ,गायिका और संस्कृति कर्मियों ने हिस्सा लिया। समस्त कार्यक्रम का आयोजन मुकेश ओझा द्वारा किया गया तथा संरक्षण डॉ नीतू कुमारी नवगीत का रहा|q

0 Response to "सांस्कृतिक संस्था नवगीतिका लोक रसधार,अबलेज यूथ क्लब और सामायिक परिवेश द्वारा मां सरस्वती पूजन उत्सव सह वसंतोत्सव का आयोजन "

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article