-->

Translate

आर के सिन्हा ने भारत रत्न स्वर कोकिला  लता दीदी के निधन पर किया शोक प्रकट ।

आर के सिन्हा ने भारत रत्न स्वर कोकिला लता दीदी के निधन पर किया शोक प्रकट ।





भाजपा के संस्थापक एवं पूर्व सांसद श्री आर के सिन्हा ने स्वर कोकिला , भारतरत्न , मधुर पार्श्व गायन से पूरे विश्व में लोकप्रिय, स्वर साम्राज्ञी , लता मंगेशकर जी के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट की है । श्री सिन्हा ने अपने शोक संदेश में इसे  राष्ट्र के लिए सबसे बड़ी क्षति बताया हैं । लता दीदी के चले जाने से संगीत की दुनिया में भारत ने अपना सबसे बड़ा सितारा खो दिया हैं। लता जी के व्यक्तिव की अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि 92 साल की उम्र में भी पूरे विश्व उनकी लंबी आयु , शतायु आयु होने की कमाना कर रहा था, ऐसे में उनके निधन की खबर सुन हमसब स्तब्ध है।


श्री सिन्हा ने  ईश्वर से प्रार्थना की है कि  उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें।

0 Response to "आर के सिन्हा ने भारत रत्न स्वर कोकिला लता दीदी के निधन पर किया शोक प्रकट ।"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article