विश्व संवाद केंद्र, बिहार द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का प्रमाण पत्र वितरण किया गया
शुक्रवार को संवाद केंद्र, बिहार द्वारा आयोजित दो दिवसीय नागरिक पत्रकारिता कार्यशाला का प्रमाण पत्र कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रांगण में, मिथिला लोकमंथन कार्यालय में वितरण समारोह किया गया। यह कार्यशाला विश्व संवाद केंद्र बिहार द्वारा 21 व 22 दिसंबर 2021 को ऑनलाइन माध्यम से हुआ था। अतिथि के रूप में विश्व संवाद केंद्र के प्रधान संपादक संजीव कुमार, दरभंगा के विभाग प्रचारक राजा राम एवं विभाग कार्यवाह अविनाश कुमार मौजूद थे।मां शारदे और भारत माता को पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वीरेंद्र एवं सूरज ने अतिथियो का स्वागत पुष्प माला पहनाकर किया। मौके पर *विभाग प्रचारक राजा राम* ने विश्व संवाद केन्द्र, बिहार को शुभकामनाए देते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। कोई घटना जमीनी स्तर पर घटती है, उसे ऊपर तक पहुंचाने मे नागरिक पत्रकारिता की अहम भूमिका होती है। अभी के समय में नागरिक पत्रकारिता काफी सफल पहलू है। इसके माध्यम से जानकारियों का मार्ग सुलभ हो गया है, पहले के मुताबिक जागरूकता बढ़ी है। नागरिक पत्रकारिता साहसी कार्य है। यह चुनौती से भरा है। इसके माध्यम से व्यक्ति के अच्छे और गलत काम की जानकारी मिलती है । व्यक्ति डर से गलत काम करने से परहेज करते हैं। विश्व संवाद केन्द्र, बिहार के *संपादक संजीव कुमार* ने कहा कि दरभंगा विद्वानों की धरती है, मै इनको नमन करता हूँ । विद्या के क्षेत्र में दरभंगा का अति महत्वपूर्ण स्थान है। नागरिक पत्रकारिता कार्यशाला आयोजन के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य समाज के व्यक्तियों को प्रशिक्षण देकर उनको मीडिया का कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा आमजन को मीडिया की गतिविधियों में सक्रिय करना है।यह संस्था नागरिक को पत्रकार बनाने में 2005 से नागरिक पत्रकारिता कार्यशाला चला कर नागरिक को आगे बढ़ा रही हैं।कार्यक्रम का *संचालन सुमित कुमार सिंह* ने किया। उन्होंने भी पत्रकारिता के मुख्य आयाम को बताया।इस संस्था के द्वारा भारत को विश्व गुरु बनाने की भी जानकारियां दी गई।
विभाग *कार्यवाह अविनाश कुमार* कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी बच्चे को शुभकामनाएँ दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला नागरिक पत्रकार के उत्सर्जन में बड़ा ही सहायक है, इस कार्यशाला से सभी को जुड़ना चाहिए। मौके पर कार्यक्रम में लगभग 60 प्रतिभागी उपस्थित थे ।
0 Response to "विश्व संवाद केंद्र, बिहार द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का प्रमाण पत्र वितरण किया गया"
एक टिप्पणी भेजें