युवाओं का उन्मुखीकरण व प्रशिक्षण और नमामी गंगे का आयोजन: अजय यादव
गौड़ा बौराम /गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र दरभंगा , बिहार के तत्वावधान में युवाओं का उन्मुखीकरण व प्रशिक्षण और नमामी गंगे का आयोजन एडवांस कामर्स क्लासेज विष्णुपुर धाट के प्रांगण में किया गया । राष्ट्रीय युवा कोर अर्पणा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिला परिषद अजय कुमार यादव ने युवाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत कराए ,एडवांस कामर्स क्लासेज के संस्थापक हुकुम यादव ने युवाओं को अपने मेहनत से आगे बढ़ने व खुद पर स्वावलंबन होनी चाहिए । वहीं पतंजलि जिला युवा प्रभारी योग गुरु लालटुन पासवान ने युवाओं को युवाओं को कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है । युवा ही राष्ट्र का निर्माण कर सकता है । युवा कार्यकर्ता पुष्परंजन झा ने युवाओं को कहा कि युवा को अपने बलपर आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए ।योग गुरु ने सभी को नमामी गंगे के द्वरा शपथ दिलाएं । गंगा में कूड़ा कचड़ा नहीं डालेंगे ।डिटर्जेंट का प्रयोग नहीं करेंगे ।मौके पर उपस्थित दीपक पासवान , उमेश यादव , राजा झा , सुधा कुमारी , प्रियंका कुमारी , ललिता कुमारी ज्योति कुमारी व कई युवा और युवतियों ने इस प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए ।
0 Response to "युवाओं का उन्मुखीकरण व प्रशिक्षण और नमामी गंगे का आयोजन: अजय यादव"
एक टिप्पणी भेजें