पंडित दिन दयाल उपाध्याय जी के पुण्यतिथि मनाया गया
भारतमाता को परवैभव प्रदान करने हेतु जनसंघ के संस्थापक महामंत्री, एकात्म मानवदर्शन के प्रणेता पंडित दिनदयाल उपाध्याय जी के पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में भाजपा बिरौल दक्षिणी मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार झा के अध्यक्षता में उछटी गांव में मनाई गई। भाजपा जिला प्रवक्ता माधव कुमार वत्स ने पंडित दिनदयाल उपाध्याय को स्मरण करते हुए कहा कि दिनदयाल जी का एकात्म मानवदर्शन, अंत्योदय एवं चरैवेति-चरैवेति का मंत्र सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा। पूर्व में अटल बिहारी वाजपेयी तथा वर्तमान में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उनके सपनों को साकार किया जा रहा है। समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने हेतु सैकड़ों लोक-कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वयन किया जा रहा है। भाजपा लक्ष्य अंत्योदय, प्रण अंत्योदय, पथ अंत्योदय के लिए प्रतिबद्ध है। जिसमें नवल आचार्य, सुनील झा, रामानंद मिश्र, अरविंद शर्मा, कौशल आचार्य, दिलीप आचार्य सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 Response to "पंडित दिन दयाल उपाध्याय जी के पुण्यतिथि मनाया गया"
एक टिप्पणी भेजें