दृढ़ इच्छा शक्ति से ग्रामीणों का संकल्प पूरा सड़क बनाने में जमीन दिया दान
गोरा बौराम प्रखंड के ग्राम:- रहिटोल् पंचायत नदई के रहिटोल् ग्राम को मुख्य सडक से संपर्क पथ द्वारा जोड़ने के लिये ग्रामीन द्वारा अपने इच्छा प्रति कुछ जमीन दान में दिया, ताकी रहिटोला को मुख्य सडक मे जोड़ा जाय ,और ये जमीन का विवरण, कोठराम मौजे और परसरमा मौजे के सीमा से गुजरेगी इस कार्य को आगे बढाने मे ग्रामीणों में रशिद अहमद (समिति सदस्य बघरासि पंचायत )और मौके पर उपस्थित, अशोक चौपाल वार्ड सदस्य 12नदैई पंचायत सुरेश चौपाल ,रामप्रकाश चौपाल, लालो चौपाल,सियाराम चौपाल, फुलो चौपाल, संजय चौपाल, गोविन्द चौपाल, रमणजी कुमार, दिलिफ चौपाल, सजन चौपाल बिक्रम चौपाल, अरुण चौपाल, रघुनाथ् चौपाल, आदि ग्रामीणों ने बताया कि सड़क सदियों से यहां नही बना, जिसके कारण
0 Response to "दृढ़ इच्छा शक्ति से ग्रामीणों का संकल्प पूरा सड़क बनाने में जमीन दिया दान"
एक टिप्पणी भेजें