सद्भावना सप्ताह के अवसर पर हवन
पटना 23 फरवरी। भारत तिब्बत सहयोग मंच दक्षिण बिहार प्रांत की ओर से मंच के मार्गदर्शक माननीय डॉ इन्द्रेश कुमार जी के जन्मदिवस को सद्भावना सप्ताह मनाया जा रहा है। सद्भावना सप्ताह के अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में पटना स्थित आर ब्लॉक चौराहा मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें मंच के मार्गदर्शक माननीय डॉ इन्द्रेश कुमार जी के अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की गई। इस हवन यज्ञ में पुरोहित पवन शास्त्री, राष्ट्रीय मंत्री श्री शिवाकांत तिवारी, दक्षिण बिहार प्रांत के महामंत्री डॉ मुकेश कुमार ओझा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री बालेश्वर भारती, संयोजक अनिल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मनीष झा, आलोक सिन्हा,नमो नारायण सिंह,राम बाबू सिंह, सभापति राय, अरुण कुमार पाण्डेय,प्रकाश पाण्डेय, अनिल सिंह,अमित मिश्र, अरुण चक्रवर्ती, डॉ पारस नाथ शार्दूल, राकेश ठाकुर आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। इसके बाद शिवाकांत तिवारी एवं डॉ मुकेश कुमार ओझा ने बच्चों एवं अन्य लोगों के बीच मिष्टान्न एवं फलों का वितरण भी किया गया।हर हर महादेव एवं भारत माता की जय नारों के साथ हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ।
0 Response to "सद्भावना सप्ताह के अवसर पर हवन"
एक टिप्पणी भेजें