भारत तिब्बत सहयोग मंच दक्षिण बिहार प्रांत की बैठक
पटना । भारत तिब्बत सहयोग मंच दक्षिण बिहार प्रांत के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की
बैठक प्रांतीय अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में वीरचंद पटेल पटना में सम्पन्न हुई।
दक्षिण बिहार प्रांत के महामंत्री डॉ मुकेश कुमार ओझा ने स्वागत भाषण में कहा कि भारत तिब्बत सहयोग मंच का उद्देश्य मानवता का शत्रु एवं विस्तारवादी चीन से तिब्बत को स्वतंत्र कराना, चीन निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार, चीन से कैलाश मानसरोवर को मुक्त कराने का प्रयास करना तथा भारत की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए सतत् प्रयत्नशील रहना है। इसके लिए इस वर्ष जनजागरण अभियान प्रारंभ किया जाएगा।
राष्ट्रीय मंत्री श्री शिवाकांत तिवारी जी ने आगामी कार्यक्रम के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि २७फरवरी को कुर्जी पुल पटना में प्रांतीय कार्यकारणी समीक्षा सह मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रांत एवं सभी विभागों तथा सभी जिलों के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों तथा सभी पालकों को भाग लेना अति आवश्यक है। अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ मिथिलेश कुमार ने कहा कि मानसरोवर और तिब्बत के अनेक क्षेत्रों में किए गए चीन के अवैध कब्जे से मुक्ति दिलाने को लेकर इस वर्ष में अभियान को और अधिक तेज किया जाएगा। इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री बालेश्वर भारती, उपाध्यक्ष मनीष झा, युवा विभाग के महामंत्री नूर आलम, अरुण चक्रवर्ती,ओम प्रकाश सिंह, राकेश ठाकुर, अनंत पाण्डेय, डॉ पारस नाथ शार्दूल,, राम बाबू सिंह,नरेश महतो, धर्म वीर सिंह, तारकेश्वर राम तूफानी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।मंच का संचालन मनीष झा एवं राकेश ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
0 Response to "भारत तिब्बत सहयोग मंच दक्षिण बिहार प्रांत की बैठक"
एक टिप्पणी भेजें