स्वस्थ सकारात्मक जीवन शैली और फिट भारत पर युवाओं का प्रशिक्षण
मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र कुशेश्वर स्थान प्रखंड के घुड़दौड़ गांव में एक कार्यकर्म आयोजित किया गया। इस कार्यकर्म का आयोजन राष्ट्रीय स्वं सेवक पंकज कुमार पासवान के द्वारा किया गया। जिसकी अध्यक्षता राम आशीष पासवान ने किया । वही मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच इंद्रकांत पासवान , उप मुखिया मौजेला यादव, वही अंबेडकर युवा क्लब नारायण पुर के द्वारा कॉपी कलम, फाइल, पेड, पैंपलेट सर्टिफिकेट वितरण अनिल यादव, रुद्र कुमार रमन ने किया।
0 Response to "स्वस्थ सकारात्मक जीवन शैली और फिट भारत पर युवाओं का प्रशिक्षण"
एक टिप्पणी भेजें