बिरौल सूर्य नमस्कार महाअभियान का समापन
बिरौल आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रव्यापी अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने के महा अभियान दिनांक 14 जनवरी मकर संक्रांति से 7 फरवरी रथ सप्तमी तक मनाई जा रही है। इसका भव्य समापन समारोह प्लस टू कमला उच्च विद्यालय प्रांगण तरवन्ना, पोखराम, खंड बिरौल में सावित्री शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण अभिभावकों के द्वारा मान्यवर जिला कार्यवाह प्रोफेसर शेखर प्रसाद चौधरी एवं एवं सावित्री शिक्षण संस्थान के व्यवस्थापक प्रोफेसर श्याम बहादुर चौधरी के सानिध्य में संपन्न हुआ । भारतवर्ष प्राचीनतम योग शास्त्र को संपूर्ण विश्व को "जीवेम शरदः शतम्" आरोग्य वर्धक औषधि मंत्र के रूप में प्रेषित करता रहा है। आज संपूर्ण विश्व के सैकड़ों देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाना आरंभ कर दिए हैं। अभी भारत वर्ष में एक बार पुनः सांस्कृतिक जागरण के हेतु राष्ट्र व्यापी सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम चल रहा है। यह विश्व के लिए 100 वर्ष जीने का एक संजीवनी बूटी है। हम सब आशा करते हैं पूरा विश्व भारतवर्ष के इस सूर्य नमस्कार योग को वैयक्तिक और राष्ट्रीय जीवन में अपनाकर 100 वर्ष स्वस्थ जीवन जीने का संकल्प पूरा करेगा और विश्व में भारत की सांस्कृतिक पहचान सदियों-सदियों से जिन महान सांस्कृतिक मूल्यों के कारण प्रेरणा का स्रोत बनी रही है। उनमें सूर्य नमस्कार योग उसी कसौटी पर वर्तमान वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में अपना प्रभाव प्रमाणित कर रही है। मौके पर भाजपा जिला प्रवक्ता माधव कुमार वत्स, राघव सिंह, शंकर चौधरी, विक्रांत कुमार, पंकज कुमार, कुंदन कुमार, आयुष कुमार , मनोज चौधरी सहित 131 छात्र और अभिभावकों की भागीदारी रही।
0 Response to "बिरौल सूर्य नमस्कार महाअभियान का समापन "
एक टिप्पणी भेजें