लता मंगेशकर के निधन पर शोक सभा आयोजन
सोमवार को डा राजेश कुमार व रामविलास भारती की अध्यक्षता में दुर्गा स्थान के पास खोड़ागाछी रोड ,बिरौल में डॉ राजेश कुमार के हास्पिटल पर देश के स्वर कोकिला पदम् विभूषित लता मंगेशकर जी की श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।साथ ही पतंजलि जिला युवा प्रभारी योग गुरु लालटुन पासवान ने लोगों को योगाभ्यास में कपालभाति प्राणायाम , अग्निसार क्रिया , अनुलोम-विलोम , ब्रजासन , मंडूकासन , ताड़ासन , तिर्यक ताड़ासन , त्रिकोनासन और सूर्य नमस्कार करवाएं । योग गुरु ने लोगों को अपने दैनिक जीवन में प्रत्येक दिन योगाभ्यास करने को सलाह दिये । मौके पर उपस्थित भाजपा अनुमंडल बिरौल अध्यक्ष सह पतंजलि सक्रिय सदस्य प्रदीप प्रधान , भाजपा गौड़ा बौराम प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सहनी , पतंजलि जिला युवा सह प्रभारी अमोल मुखिया , स्वयं सेवक संघ अध्यक्ष सनोज नायक , पतंजलि योग प्रेमी पप्पू नायक , पृथ्वीचन्द्र पासवान व कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए ।
0 Response to " लता मंगेशकर के निधन पर शोक सभा आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें