होटल द पार्क में केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय बजट को लेकर के प्रचार परिचर्चा
मुजफ्फरपुर मिठनपुरा स्थित होटल द पार्क में केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय सरकार की बजट योजना को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। भारत सरकार का केंद्रीय बजट वित्त मंत्री निर्मला सीता आनंद प्रेषित किया गया बजट 2022ओर 2023 का बजट है। मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि या एक ऐतिहासिक बजट बजट है । उन्होंने बताया कि यह बजट जोकि गरीबों के लिए महिलाओं के लिए बेरोजगारों के लिए बजट हैं कल्याणकारी और देश को नई दिशा देने वाला बजट है। गृह मंत्री ने बताया कि 2021 एवं 2022 में जब बजट आया था 34.83 करोड़ का आया था । उन्होंने बताया कि हमारे विपक्ष के लोगों को बचत का समझ गई है विपक्ष के लिए समय जो मंगाई थी वह उन्हें नहीं दिखता गृह मंत्री ने बताया कि हमारे विपक्ष के लोग पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें। उन्होंने बताया कि यदि देश की जरूरत होती है तो पूरक के माध्यम से पूरा करते हैं । गृह मंत्री ने बताया कि विश्व शांति के लिए जो भी कदम उठाना पड़ेगा वह भारत उठाएगा । गृह मंत्री नित्यानंद राय ने किसानों को लेकर शिक्षा को लेकर बेरोजगारी को लेकर एवं अन्य मुद्दों पर बजट को लेकर चर्चा किया। इस मौके पर उपस्थित राजस्व भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय, भाजपा जिला अध्यक्ष रंजन कुमार, कुढ़नी के पूर्व विधायक केदार गुप्ता, बोचहा के पूर्व विधायक बेबी कुमारी , महिला मोर्चा के अध्यक्ष रागिनी रानी, भाजपा के सिद्धार्थ कुमार, अविनाश तिरंगा, एलएस कॉलेज के डॉक्टर ओपी राय एवं अन्य भाजपा पार्टी के लोग मौजूद थे।
0 Response to "होटल द पार्क में केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय बजट को लेकर के प्रचार परिचर्चा"
एक टिप्पणी भेजें