-->

Translate

अपने को संगठित कर दूसरे के लिए सहायक बने  : फ्रंट पूर्व मंत्री अजीत कुमार

अपने को संगठित कर दूसरे के लिए सहायक बने : फ्रंट पूर्व मंत्री अजीत कुमार


मुजफ्फरपुर भूमिहार ब्राह्मण फ्रंट के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने संगठन को सशक्त एवं संघर्षशील बनाने के उद्देश्य से भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट ने अब टोले-  मोहल्ले स्तर पर जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है। इस क्रम में शनिवार को विस्तारित नगर क्षेत्र के खबरा, मझौली खेतल श्रीनगर कॉलोनी श्रमजीवी नगर, चाणक्य बिहार, सर गणेश दत्त नगर, बजरंग पुरम ,नंदपुरी, साकेत पुरी, सहजानंद कॉलोनी आदि मोहल्लों में भूमिहार समाज का बैठक आयोजित किया गया। बैठक में समाज को एकजुट करने, समाज के कमजोर लोगों को हर स्तर पर मदद करने, पूर्वजों के गौरवशाली इतिहास पर अमल करने,अपने समाज के निर्धन छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा पाने के लिए उन्हें हर तरह का  मदद पहुंचाने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा किया गया। बैठक में वक्ताओं ने अपने समाज का राजनीतिक, प्रशासनिक व सामाजिक स्तर पर हो रहे उपेक्षा पर चिंता जाहिर करते हुए समाज की एकजुटता पर बल दिया।


 इस अवसर पर फ्रंट के  प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने उपस्थित नौजवानों से रोजी रोजगार के लिए भटकने के बजाय कृषि पर आधारित छोटा-छोटा उद्योग प्रारंभ करने का अपील किया । उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज कृषि पर आधारित होकर समाज में बड़ी प्रतिष्ठा अर्जित किया था जब से हम खेती छोड़ दिए हैं तब से हमारी प्रतिष्ठा में गिरावट आई है। इसलिए अब हमें खेती को प्राथमिकता देना है। मौके पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने उपस्थित लोगों से अपनी एकजुटता बनाने का अपील करते हुए कहा कि आज हमारा समाज राजनीतिक, प्रशासनिक व सामाजिक रुप से हाशिए पर चला गया है, इसका मूल वजह आपसी  बिखराव है। जिस दिन हम एकजुट हो जाएंगे उस दिन हमें कोई नहीं दबा पाएगा। फिर हम अपने पुरखों की तरह समाज का नेतृत्व करेंगे एवं दूसरों के लिए सहायक बनेंगे।

 बैठकों की अध्यक्षता क्रमशः वरिष्ठ अधिवक्ता त्रेता दुबे, राधेश्याम सिंह, मुखिया पंकज ओझा ने किया। मौके पर फ्रंट महासचिव धर्मवीर शुक्ला, राजकुमार ठाकुर, संजय ठाकुर फौजी, सुरेश शर्मा नीरज, प्रमोद मिश्रा, प्रभात कुमार , सुनील कुमार सिंह लक्ष्मी नारायण सिंह ,सीपी सिंह ,डॉ अरुण कुमार, सुनील ओझा, विनय किशोर सिंह, जगत नारायण सिंह, सच्चिदानंद मिश्रा, सुरेश सिंह, प्रमोद चौधरी अपना अपना ने विचार व्यक्त करते हुए लोगों से संगठित होने का अपील किया।

0 Response to "अपने को संगठित कर दूसरे के लिए सहायक बने : फ्रंट पूर्व मंत्री अजीत कुमार"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article