पूर्व जिला लेखा पदाधिकारी श्री सत्यनारायण पासवान का असमय निधन दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में हो गया
पूर्व जिला लेखा पदाधिकारी श्री सत्यनारायण पासवान का असमय निधन दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में हो गया। दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में अपर समाहर्ता राजेश कुमार की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, नगर आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी ,नजारत उप समाहर्ता सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के कर्मी उपस्थित थे। सबो ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर उपस्थित वर्तमान प्रभारी जिला लेखा पदाधिकारी श्री वैसुर रहमान अंसारी ने बताया कि इसके पूर्व स्वर्गीय श्री सत्यनारायण पासवान जिला लेखा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे।उनके अस्वस्थ होने के बाद यह प्रभार उन्हें दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय श्री सत्यनारायण पासवान एक कर्मठ ,ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी थे। बताया कि वे बिहार वित्तीय प्रशासन सेवा के अधिकारी थे।
0 Response to " पूर्व जिला लेखा पदाधिकारी श्री सत्यनारायण पासवान का असमय निधन दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में हो गया"
एक टिप्पणी भेजें