अरवल में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम: स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं को मिली प्रेरणा।
कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। माय भारत युवा स्वयंसेवक सूरज कुमार ने अतिथियों को मोमेंटो देकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. नन्दकिशोर सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सैकड़ों प्रतिभागियों ने क्वीज प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में चयन समितियों द्वारा प्रथम स्थान सुहानी कुमारी, द्वितीय स्थान रितु कुमारी, तृतीय स्थान नीतु कुमारी को चयन किया गया। चयनित प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में युवाओं को बताया कि युवाओं को अपने लक्ष्य प्राप्त करने तक संघर्ष करते रहना चाहिए।
इस कार्यक्रम में +2 रामकेवल उच्च विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा। माय भारत युवा स्वयंसेवक सूरज कुमार ने अतिथि एवं सभी युवाओं को धन्यवाद आभार व्यक्त किया।

0 Response to "अरवल में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम: स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं को मिली प्रेरणा।"
एक टिप्पणी भेजें