भारी मतों से विजय अरुण कुमार साह ने जनता को दी जीत की मिठास, कहा यह जीत जनता की ईमानदारी की है।
बख्तियारपुर। विधानसभा क्षेत्र से एल.जे.पी.(आर) प्रत्याशी अरुण कुमार साह ने भारी मतों से चुनाव में विजय प्राप्त की। जीत के बाद उन्होंने अपने आवास पर पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं और समर्थकों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस मौके पर उन्होंने मिठाई बांटकर सभी का मुंह मीठा कराया और उत्साहपूर्वक जनता का आभार जताया। अरुण कुमार साह ने कहा कि बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन पर विश्वास जताकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि यह जीत उनकी नहीं बल्कि जनता की जीत है यह जनता की ईमानदारी, लगन और मेहनत की जीत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास और हर वर्ग के कल्याण के लिए वे निरंतर काम करेंगे।
विजय उत्सव के दौरान उन्होंने खुसरूपुर गणिचक सड़क मार्ग के शीघ्र निर्माण का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि वे सिर्फ बख्तियारपुर विधानसभा ही नहीं बल्कि फतुहा क्षेत्र के लोगों के प्रति भी समर्पित रहेंगे।
मौके पर खुसरूपुर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विवेक राज वर्मा, भाजपा नेता मनोहर प्रसाद गुप्ता, यूथ एजेंडा के पत्रकार सुनील कुमार, अजय राज, रंजन कुमार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद थे।
वातावरण में विजय के नारे और मिठाई की खुशबू के बीच उत्साह का माहौल बना रहा।

0 Response to "भारी मतों से विजय अरुण कुमार साह ने जनता को दी जीत की मिठास, कहा यह जीत जनता की ईमानदारी की है।"
एक टिप्पणी भेजें