स्थानीय जनता की समस्या का समाधान: उदय यादव ने करवाया जल निकासी और मिट्टी भराई का कार्य।
खुसरूपुर। प्रखंड अंतर्गत मियांटोली सीटी पार्क के पास सड़कों पे पिछले कई दिनों से जलजमाव की समस्या बनी हुई थी। इस कारण स्थानीय जनता को आने-जाने और गाड़ियों को लेकर जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
सिटी पार्क के निकट सड़क मार्ग जो कि आसपास का इलाका पानी में डूबा रहने के कारण बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए टहलना और दैनिक गतिविधियां करना असंभव हो गया था।
स्थानीय जनता की अनुरोध पर आने वाले दशहरा पूजा से पहले इस समस्या के समाधान के लिए पहल की गई।
वार्ड नंबर 05 के पार्षद उदय यादव बबिता कुमारी के नेतृत्व में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी भराई और जल निकासी की व्यवस्था करवाई गई।
उदय यादव ने यह भी जनता को बताया कि आने वाले भविष्य में यह से एक पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इस सामाजिक कार्य से वहां के निवासियों में खुशी का माहौल है।
जनता का कहना है कि पार्षद उदय जी द्वारा समय रहते समस्या का समाधान कर देने से उन्हें बड़ी राहत मिली है।
0 Response to "स्थानीय जनता की समस्या का समाधान: उदय यादव ने करवाया जल निकासी और मिट्टी भराई का कार्य।"
एक टिप्पणी भेजें