-->

Translate

अरविंद महिला कॉलेज में हुआ एकल व्याख्यान और कवि सम्मेलन का आयोजन।

अरविंद महिला कॉलेज में हुआ एकल व्याख्यान और कवि सम्मेलन का आयोजन।

जोश भारत न्यूज|बिहार

पटना। श्री अरविंद महिला कॉलेज में दिनांक 18 सितंबर 2025 को हिंदी सप्ताह मनाया गया, जिसका उद्घाटन एकल व्याख्यान और कवि सम्मेलन के द्वारा किया गया।
"हिंदी भाषा के विकास में स्त्रियों का योगदान" विषय पर बतौर मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय हिंदी विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर मंगल रानी ने आदिकाल से लेकर आधुनिक काल तक लगभग हजार वर्षों के हिंदी के इतिहास में महिलाओं के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि महान है वह स्त्रियां, जिन्होंने सामाजिक-पारिवारिक विपरीत परिस्थितियों में भी हिंदी की सेवा की और इस भाषा को जीवित रखा। हिंदी ऋणी रहेगी नानी-दादी की, जो कथा-कहानियों के माध्यम से हिंदी भाषा को अगली पीढ़ियों को सौंपती रही हैं।

अपने स्वागत उद्बोधन में प्राचार्या प्रोफेसर साधना ठाकुर ने कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं बल्कि हमारी आत्मा है जिसके बिना हम सहज जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते।

इस सत्र के पश्चात हुए कवि सम्मेलन में कॉलेज की पूर्व प्राचार्या प्रो मधुबाला वर्मा, आराधना प्रसाद, श्वेता ग़ज़ल ने अपनी सुंदर कविताओं से समां बांधा। कॉलेज की विभिन्न विभागों की छात्राओं ने भी अपनी स्वरचित कविताओं का पाठ किया।

आयोजन की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो शिवनारायण सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं में भाषा के प्रति सजगता जगाने हेतु किया जाता है।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बलिराजी मौर्या ने किया जबकि कार्यक्रम की संयोजक और मंच संचालक डॉ. प्रिया रहीं।

0 Response to "अरविंद महिला कॉलेज में हुआ एकल व्याख्यान और कवि सम्मेलन का आयोजन।"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article