-->

Translate

नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान में भव्य समारोह, जनसंवाद कार्यक्रम में जुटी भारी भीड़

नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान में भव्य समारोह, जनसंवाद कार्यक्रम में जुटी भारी भीड़


नौबतपुर प्रखंड के इब्राहीमपुर पंचायत स्थित कार्तिकेय हॉल, नगवां में रविवार, 10 अगस्त को नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान में एक भव्य समारोह सह जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया श्री शैलेन्द्र कुमार ने की।


इस अवसर पर बिहार राज्य खाद्य आयोग के सदस्य श्री मनोज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ किसान आयोग के अध्यक्ष श्री रूप नारायण, वरिष्ठ समाजसेवी श्री निरंजन कुमार, गुरुदेव बलराम आध्यात्मिक संस्था के अध्यक्ष श्री सौरभ सिंह, सत्यजीत मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता,पैक्स अध्यक्ष श्री अनिल पासवान, पंचायत समिति सदस्य श्री विजय कुमार तथा कार्यक्रम के संयोजक श्री रौशन कुमार एवं श्री गौरव कुमार मौजूद रहे।

 क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।


समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। लोगों ने जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद कर अपनी समस्याएं और अपेक्षाएं साझा कीं। पूरे आयोजन का माहौल उत्साहपूर्ण और सौहार्द्र से भरा रहा।


कार्यक्रम की सफलता पर पंचायत के मुखिया श्री शैलेन्द्र कुमार और आयोजन समिति को क्षेत्रवासियों ने बधाई दी और ऐसे आयोजनों को समय-समय पर होते रहने की अपेक्षा जताई।

0 Response to "नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान में भव्य समारोह, जनसंवाद कार्यक्रम में जुटी भारी भीड़"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article