-->

Translate

श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना एन.एस.एस. यूनिट 1 एवं यूनिट 2 द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह।

श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना एन.एस.एस. यूनिट 1 एवं यूनिट 2 द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह।

जोश भारत न्यूज|बिहार

पटना। श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना की एन.एस.एस. यूनिट 1 एवं यूनिट 2 ने 15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया।




कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज परिसर से काजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनकर गोलम्बर तक भव्य परेड निकालकर हुई, जिसमें एन.एस.एस. वॉलेंटियर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देशभक्ति के नारे लगाए।


परेड के उपरांत स्वयंसेवक दल ने क्षेत्र के स्लम इलाके में निवास करने वाले बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस दौरान बच्चों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व समझाया गया, उन्होंने देशभक्ति गीत गाए और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए।





कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को जलेबी का वितरण किया गया। इस आयोजन का सफल संचालन डॉ. सपना बरुआ (प्रोग्राम ऑफिसर, यूनिट 2) एवं डॉ. प्रिया कुमारी (प्रोग्राम ऑफिसर, यूनिट 1) द्वारा किया गया। साथ हीं एन.एस.एस. वॉलेंटियर द्वारा शहीदों के नाम पर एक-एक प्लांट लगाया गया।

0 Response to "श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना एन.एस.एस. यूनिट 1 एवं यूनिट 2 द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह।"

advertising articles 2

Advertise under the article