-->

Translate

खुसरूपुर रेलवे स्टेशन पर डिब्रूगढ़-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस रोकी गई।

खुसरूपुर रेलवे स्टेशन पर डिब्रूगढ़-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस रोकी गई।

जोश भारत न्यूज|बिहार
खुसरूपुर। गुरुवार 28 अगस्त 2025 की शाम करीब 6 बजे खुसरूपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा रेल हादसा टल गया। डिब्रूगढ़-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15945), जो मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर नाशिक रोड, बक्सर और कटिहार होते हुए डिब्रूगढ़ की ओर जाती है, रेलवे स्टेशन से गुजरने के दौरान अचानक उसके ब्रेक शू से तेज धुआं उठता देखा गया।

धुआं उठने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और आग लगने की आशंका से तत्काल ट्रेन को खुसरूपुर स्टेशन पर रोक दिया गया। इसके कारण डाउन थ्रू लाइन सहित मुख्य व उप लाइन पर रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। कई घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही, जिससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,

जैसे ही ब्रेक शू से घर्षण के चलते धुआं उठने लगा, ट्रेन में मौजूद लोग घबरा गए। शोर मचते ही रेलवे कर्मचारियों और तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। राहत की बात यह रही कि मामला केवल ब्रेक शू के ज्यादा गरम होने व घर्षण से धुआं निकलने का था, आग लगने जैसी कोई गंभीर स्थिति नहीं हुई। लेकिन इस जांच प्रक्रिया और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन को लंबी अवधि तक खड़ा रखना पड़ा।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि यह ट्रेन पहले भी कई बार ब्रेक संबंधी तकनीकी खामियों (ब्रेक बैंडिंग) के चलते सुर्खियों में रह चुकी है। इस घटना के बाद यात्रियों को आठ घंटे से ज्यादा का विलंब झेलना पड़ा। भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम में लोग घंटों तक स्टेशन और ट्रेन में परेशान रहे।

इस दौरान खुसरूपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर वंदे भारत एक्सप्रेस का भी अस्थाई ठहराव देखा गया। हालांकि, अन्य ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से यात्रियों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि रेलवे को इस ट्रेन में लगातार हो रही तकनीकी गड़बड़ियों को गंभीरता से लेना चाहिए और इसके वैगनों की समय-समय पर सघन जांच-पड़ताल जरूरी है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचा जा सके।

0 Response to "खुसरूपुर रेलवे स्टेशन पर डिब्रूगढ़-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस रोकी गई।"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article