
विश्व स्तनपान सप्ताह पर संगोष्ठी, क्विज एवं रैंप वॉक का किया गया आयोजन।
पटना। विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना के गृह विज्ञान विभाग एवं रोटरी पटना मिडटॉन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 06 अगस्त 2025 को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम थी प्रायोरिटाइज ब्रेस्टफीडिंग, क्रिएट सस्टेनेबल सपोर्ट सिस्टम। कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष प्रो. विमी सिंह के स्वागत भाषण एवं विषय प्रवेश से हुई। उन्होंने स्तनपान को एक जैविक प्रक्रिया से इतर, एक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कर्तव्य के रूप में परिभाषित करते हुए कहा कि "स्तनपान मातृत्व का एक नैसर्गिक उपहार है, जो शिशु के शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक विकास की नींव रखता है। यह केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व भी है।"
मुख्य वक्ता डॉ. श्वेत शिखा ने "ब्रेस्टफीडिंग: बेस्ट स्टार्ट फॉर योर बेबी" विषय पर सारगर्भित और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि "मां का दूध शिशु के लिए प्रथम और सर्वोत्तम पोषण है, जो न केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, बल्कि भावनात्मक सुरक्षा भी प्रदान करता है। इसके लिए समाज को सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाना होगा।"
इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. साधना ठाकुर ने स्तनपान के सामाजिक पहलुओं पर विशेष बल देते हुए कहा कि "स्तनपान केवल एक जैविक प्रक्रिया नहीं है, यह एक सांस्कृतिक मूल्य है, जो मातृत्व की गरिमा और परिवार की आत्मीयता को पुष्ट करता है। यदि हम एक स्वस्थ समाज की कल्पना करते हैं, तो हमें कार्यस्थल, परिवेश और नीति निर्माण में माताओं के लिए सहायक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी होंगी।"
विशेष वक्ता डॉ. प्रतीक आनंद ने स्तनपान से जुड़े नीति-नियोजन, कार्यस्थल पर सहयोगी वातावरण तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य के परिप्रेक्ष्य में इसके महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि “स्तनपान को बढ़ावा देना, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को घटाने की दिशा में एक ठोस कदम है।”
कार्यक्रम में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सही उत्तर देने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं द्वारा स्तनपान विषय पर रैंप वॉक और पोस्टर प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। रैंप वॉक ने कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बनकर सामाजिक संदेश को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया। निशा (एम.ए. थर्ड ईयर) को प्रथम पुरस्कार, नेहा खातून को द्वितीय पुरस्कार और निवेदिता को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विभाग की डॉ. रेनू रानी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विभाग की रानी चौधरी, नैंसी, डॉ. गुंजन, अनुभा, डाइटिशियन रूपाली तथा रोटरी मिडटाउन से आभा शरद, डॉ. विनीता, रवि खन्ना और अभिषेक अकेला सहित बड़ी संख्या में छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
0 Response to "विश्व स्तनपान सप्ताह पर संगोष्ठी, क्विज एवं रैंप वॉक का किया गया आयोजन।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.