-->

Translate

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केंद्र बनेगा आर.सी.सेंट्रल स्कूल, उद्घाटन की भव्य तैयारी अंतिम चरण में।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केंद्र बनेगा आर.सी.सेंट्रल स्कूल, उद्घाटन की भव्य तैयारी अंतिम चरण में।

जोश भारत न्यूज|बिहार

पटना। एजी कालोनी के एस.एस.कंपलेक्स परिसर में अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त पूर्णतः अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय अभिभावक बंधु-भगिनी के सहयोग एवं अनुभवी व प्रशिक्षित शिक्षकों के संरक्षण में संचालित होगा जिसका शुभारंभ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सोलह अगस्त को पूर्वाह्न तीन बजे से जाने - माने शिक्षाविदों के सौम्य उपस्थिति में संपन्न होगा।

इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर नन्हें - मुन्ने बच्चों के द्वारा रंगमंचीय कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति भी होंगी। विद्यालय प्रबंधकारिणी का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नवोदय, नेतरहाट, सैनिक स्कूल, आर.के.मिशन जैसे विद्यालयों के लिए तैयार करना है।

इस विद्यालय में विविध विषयों के प्रश्नमंच,वाद - विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, सुलेखा प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, आशु भाषण प्रतियोगिता, श्रुतिलेख प्रतियोगिता आदि समय - समय पर कराएं जाएंगे। यहां मासिक जांच परीक्षा,मासिक अभिभावक गोष्ठी कराने की योजना है। यहां अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षकगण अपने - अपने विषय में विशेषज्ञ होंगे।

विद्यालय की समस्त व्यवस्थाएं व्यवस्थित चले इस दृष्टि से विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति सक्रिय रूप से अपनी भूमिका का निर्वहन करते रहेगी।

0 Response to "गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केंद्र बनेगा आर.सी.सेंट्रल स्कूल, उद्घाटन की भव्य तैयारी अंतिम चरण में।"

advertising articles 2

Advertise under the article