
वायरल को वायरल करने बाला एक मात्र The Tiger Events
डायरेक्टर Keshari Tayger
Powered by अपना संसार होम्स pvt ltd
विकसित भारत विकसित बिहार के अनोखी पहल.
सफल रहा वायरल सेलिब्रिटी अवार्ड्स का आयोजन
पटना में पहली बार आयोजित हुआ ‘वायरल सेलिब्रिटी अवार्ड 2025 देशभर के डिजिटल सितारों को मिला सम्मान
पटना, 30 जून –बिहार की राजधानी पटना एक ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बना,जहां पहली बार ‘वायरल सेलिब्रिटी अवार्ड 2025’ का आयोजन किया गया, यह भव्य कार्यक्रम द टाइगर इवेंट्स और अपना संसार होम्स प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में बी क्लब,रामनगरी, आशियाना रोड, पटना में आयोजित किया गया
इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता
The Tiger Events के डायरेक्टर केसरी टाइगर जी और अपना संसार होम्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजू कुमार का कहना है की बिहार के हर जिले के कोने-कोने में प्रतिभा है और वैसे प्रतिभाशाली 101 वायरल आर्टिस्ट को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी कला, हुनर और जज्बे से लोगों का दिल जीता है और ‘वायरल’ होकर एक सेलिब्रिटी की पहचान हासिल की है।
इस गरिमामयी कार्यक्रम सफल बनाने मे मुख्य अतिथि के रूप मे बिहार के चर्चित आईपीएस विकास वैभव जी,पटना मेयर सीता साहू जी, और विशिष्ट अतिथि पटना उपमेयर रश्मि चंद्रवंशी, ज्योति मिश्रा,प्रेम कुमार सिंह गोल्ड मैन,अजय सिंह, पुष्पा तिवारी,ब्रजेश कुमार ग्राफ़िक प्रीति पाठक, डिज़ाइनर,प्रेम कुमार,अल्का मिश्रा, केंद्रीय मानवाधिकार बिहार सचिव रिपु राज, नीता सिन्हा,AKS मीडिया अमित सिन्हा,सविनोद कुमार विधार्थी हित कई अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद रहें।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश बंदना से की गई और भोजपुरी के तमाम सितारों ने अपनी डांस सिंगिंग और कॉमेडी के जरिये लोगों को मनोरंजन किया.
इस समारोह में पूरे भारतवर्ष से उन कंटेंट क्रिएटर्स को बुलाया गया जिनके सोशल मीडिया पर मिलियन में व्यूज़ या फॉलोअर्स हैं, और जो अपने अनोखे टैलेंट से लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।
इस आयोजन को सफल बनाने में द टाइगर इवेंट के मैनेजमेंट हेड मॉडल शशि शर्मा,एंकर आलिया श्रीवास्तव समीर मलिक, विष्णु प्रकाश, गणेश कुमार,राहुल रॉय सेलिब्रिटी फोटोग्राफर, आशुतोष कुमार,विकास कुमार गुप्ता शत्रुधन लाल यादव तथा कई गणमान्य लोगों का सहयोग रहा
कार्यक्रम 30जून (सोमबार), दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित किया गया
0 Response to "वायरल को वायरल करने बाला एक मात्र The Tiger Events "
एक टिप्पणी भेजें