
खुसरूपुर: वार्ड नंबर 07 में हिमांशु राज की जीत, ढोल बजा कर मनाया जश्न।
जोश भारत न्यूज|बिहार
खुसरूपुर। वार्ड नंबर 07 में वार्ड पार्षद पद के चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद हिमांशु राज ने बाजी मारी।जीत के बाद हिमांशु राज ने अपने समर्थकों के साथ ढोल बजा कर पूरे वार्ड में भ्रमण किया और निवासियों से मिलकर आशीर्वाद और बधाइयां लीं।
वहीं, हिमांशु राज के विजय प्राप्ति के बाद भ्रमण के दौरान जब विवेक राज वर्मा बिट्टू के निवास पर आएं तो विवेक कुमार ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया और उन्हें ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विवेक राज वर्मा बिट्टू ने कहा, "तुम्हारे इस जीत से ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे मैं जीत गया, मैं हार कर भी जीता हुआ। हूं।" हिमांशु राज ने अपने समर्थकों और निवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और निवासियों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे।
0 Response to "खुसरूपुर: वार्ड नंबर 07 में हिमांशु राज की जीत, ढोल बजा कर मनाया जश्न।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.