-->

Translate

मारवाड़ी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस।

मारवाड़ी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस।

जोश भारत न्यूज|बिहार
भागलपुर। मारवाड़ी महाविद्यालय, भागलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सेहत केंद्र के बैनर तले कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार के नेतृत्व में दिनांक 07 अप्रैल 2025 सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के पहले चरण में पहले परिसर में फॉक्स टेल प्लांट का पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. शरच्चंद्र राय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी स्वयंसेवकों से गोद लिए हुए गांव में जाकर स्वास्थ्य के प्रति जनमानस को जागरूक करने की सलाह दी। उसके बाद कार्यक्रम के दूसरे चरण में सभी स्वयंसेवक और स्वयंसेविका प्रभात फेरी करते हुए गोद लिए हुए गांव हरिजन टोला और इंदिरा कॉलोनी, साहेबगंज, भागलपुर पहुंचे। वहां जाकर सभी स्वयंसेवक गांव के चारों ओर घूम कर प्रभात फेरी, स्लोगन और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वहां के जनता के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाई।


कार्यक्रम के तीसरे चरण में अभी स्वयंसेवक गांव में घर-घर जाकर सर्वे करके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी हासिल किया और उन्हें के प्रति विशेष जानकारी मुहैया कराई जो वह नहीं जानते थे। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद के धन्यवाद ज्ञापन के बाद राष्ट्रगान के साथ किया गया।


कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज विज्ञान के अध्यापक रीना झा, बीसीए के फैकेल्टी श्रवण कुमार, स्वयंसेवक अक्षय कुमार, रौशन, रितेश कुमार झा, पीयूष, विक्की, सुमित, दीपशिखा, रंजना, सिमरन भारती, निशा, कोमल प्रिया आदि ने अहम भूमिका निभाई।

0 Response to "मारवाड़ी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस।"

advertising articles 2

Advertise under the article