
दिव्यांग सब्जी विक्रेता लक्ष्मी निवास की निर्मम हत्या, (APWD) ने न्याय की उठाई मांग।
रि. चंदन कुमार|फुलवरिया 08 अप्रैल 2025। गोपालगंज जिले के फुलवरिया प्रखण्ड अंतर्गत मगहां गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के निवासी और दिव्यांग सब्जी विक्रेता लक्ष्मी निवास (उम्र लगभग 40 वर्ष) की 6 अप्रैल 2025 की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी।
लक्ष्मी निवास एक गरीब लेकिन मेहनती व्यक्ति थे, जो सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते हीं एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज गोपालगंज की टीम ने इस दुखद समाचार को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरदेव प्रसाद तक पहुंचाया। श्री प्रसाद ने तत्काल अपनी टीम के साथ मगहां गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और न्याय की मांग उठाई।
इस दौरान प्रदेश प्रोग्राम मैनेजर यशु पाल, नीतीश सिंह, त्रिलोकी ठाकुर, जितेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, अशोक साह, शाहिद अली समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहां पर श्रीपुर थाना के S.I., प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, विकास मित्र, मुखियाजी और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थें।
मौके पर हीं मृतक के परिवार को रानी लक्ष्मीबाई पेंशन योजना, शौचालय निर्माण, स्पॉन्सरशिप योजना, जियो टैगिंग जैसी सरकारी योजनाओं का जल्द लाभ दिलाने की बात अधिकारियों को बताई गई। नीतीश सिंह ने कहा कि सरकार की हर योजना का लाभ दिव्यांग और पीड़ित परिवार को मिलना चाहिए।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद ने मांग की कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, साथ हीं आजीवन कारावास सुनिश्चित किया जाए, ताकि समाज में एक सख्त संदेश जाए।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। दिव्यांग समुदाय ने एक स्वर में न्याय की मांग करते हुए प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपील की है।
0 Response to "दिव्यांग सब्जी विक्रेता लक्ष्मी निवास की निर्मम हत्या, (APWD) ने न्याय की उठाई मांग।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.