-->

Translate

फतुहा कटैया घाट चैती छठ का समापन फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज के द्वारा किया गया।

फतुहा कटैया घाट चैती छठ का समापन फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज के द्वारा किया गया।

जोश भारत न्यूज|बिहार

रि. चंदन कुमार|फतुहा। ऐतिहासिक कटैया घाट पर लोक आस्था का पर्व चैती छठ के अवसर पर श्री श्री छठ पूजा समिति, सेवन स्टार क्लब द्वारा आयोजित पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम का समापन फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज एवं पुलिस सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार सोनी कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से समापन किया गया।

पूजन सामग्री में दूध, घी का दीपक, रुई का बत्ती, कपूर एवं सुबह में शरबत  आदि वितरण किया गया। मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार, महासचिव मोहम्मद राजू, रामानंद पांडे, कपिलदेव प्रसाद, शिशुपाल कुमार, गौतम कुमार, संतोष कुमार, छोटू कुमार, मुकेश कुमार, राजा पांडे, बिट्टू कुमार, सन्नी कुमार, आदित्य कुमार मौजूद रहें।

0 Response to "फतुहा कटैया घाट चैती छठ का समापन फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज के द्वारा किया गया।"

advertising articles 2

Advertise under the article