
बिरौल प्रखंड के पड़री निवासी श्री विवेकानंद ठाकुर के सुपुत्र सुगम ठाकुर ने JEE MAINS - 2025 की परीक्षा में 99.87 % टाइल मार्क प्राप्त किया हैं।
दरभंगा के बिरौल प्रखंड के पड़री निवासी श्री विवेकानंद ठाकुर के सुपुत्र सुगम ठाकुर ने JEE MAINS - 2025 की परीक्षा में 99.87 % टाइल मार्क प्राप्त किया हैं। एक मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले छात्र ने बड़ी सफलता प्राप्त किया हैं। पिता बनारस स्थित एक कंपनी मे अकाउंटेंट हैं और माता पुष्पा देवी गृहणी हैं। यह छात्र बिहार बोर्ड द्वारा दसवीं की परीक्षा में भी जिले में 6ठा स्थान प्राप्त किया था। परिवार सहित क्षेत्र में काफी हर्ष का विषय हैं। इस सफलता का श्रेय छात्र ने अपने पूज्य माताजी एवं गुरुजन को दिया हैं।
सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए : विद्या भूषण राय , चंदन ठाकुर , पड़री पंचायत के सरपंच अच्युतानंद ठाकुर , डॉ बालकृष्ण ठाकुर , हीरा जी ठाकुर एवं अन्य लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त किया। पहली प्रयास में सफलता अर्जित कर गाँव एवं मिथिला का मान अच्छे अंक के साथ बढ़ाया हैं।
0 Response to "बिरौल प्रखंड के पड़री निवासी श्री विवेकानंद ठाकुर के सुपुत्र सुगम ठाकुर ने JEE MAINS - 2025 की परीक्षा में 99.87 % टाइल मार्क प्राप्त किया हैं।"
एक टिप्पणी भेजें