-->

Translate

बिहार पुलिस छात्राओं के फिजिकल परीक्षा में हो रहे धांधली।

बिहार पुलिस छात्राओं के फिजिकल परीक्षा में हो रहे धांधली।

जोश भारत न्यूज|बिहार

पटना। पूरे बिहार पुलिस के फिजिकल परीक्षा का केंद्र बना गर्दनीबाग में हो रहे परीक्षा जो कि दिनांक 31 जनवरी 2025 से 10 मार्च 2025 तक आयोजित किए गए हैं। जहां पूर्ण रूप से हो रहे हैं धांधली। बताया गया है कि रनिंग चीप जो कि एक यंत्र है जिसे पैरों पे चिपका, गति और समय को मापा जाता है जिसमें पाई गई गड़बड़ी के कारण सफल अभ्यर्थी भी असफल हो जा रहे हैं।

सफल हो चुके अभ्यर्थी को बाद में असफल घोषित किया जा रहा है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि पटना ज्ञान बिंदु कोचिंग के सारी अभ्यर्थियों को किया गया सौ प्रतिशत अंकों से सफल। जहां 48 किलोग्राम से कुछ ग्राम की कमी के कारण अभ्यर्थियों को किया जाता है असफल वहीं 155सीएम लंबाई चाहिए होती है वहां 155सीएम से कम लंबाई वाली अभ्यर्थियों को किया जा रहा है चयन। आरोप है कि सफल अभ्यर्थियों से लाखों रुपए की लिए जा रहें हैं घुस। विकी हुई है सारी सीटें।

0 Response to "बिहार पुलिस छात्राओं के फिजिकल परीक्षा में हो रहे धांधली।"

advertising articles 2

Advertise under the article