शाहिद उधम सिंग की जयंती के मौके पर निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।
जोश भारत न्यूज|उत्तराखंड
उत्तराखंड, हरिद्वार। नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा ब्लॉक नारसन के गांव नारसन कला में दिनांक 26 दिसंबर 2024 को शाहिद उधम सिंह की जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता कराई गई जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ग्राम प्रधान संजीव कुमार ने बच्चों को बताया कि उधम सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब प्रांत के संगरूर जिले के सुनाम गांव में एक कंबोज सिख परिवार में हुआ।
पूर्व राष्ट्रीय युथ वॉलिंटियर कल्लू सिंह ने बताया कि उधम सिंह ने अपने सैकड़ों भाई-बहनों की मौत का बदला लेने के लिए माइकल ओ'डायर पर गोलियां दाग दीं। दो गोलियां माइकल ओ'डायर को लगीं जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। उधम सिंह ने वहां से भागने की कोशिश नहीं की और अपनी गिरफ्तारी दे दी।
आज उधम सिंह की वीरता और संघर्ष के लिए उनको पूरा देश मानता है जिन्होंने अपने देश के खातिर अपने प्राण निछावर कर दिया इस मौके पर बंसी धारीवाल सुकरामपाल मिथुन दीपक चौहान विकास पालीवाल उपस्थित रहें।
0 Response to "शाहिद उधम सिंग की जयंती के मौके पर निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.