-->

Translate

नगर परिषद बिहटा में "सेवा से सीखें” कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ।

नगर परिषद बिहटा में "सेवा से सीखें” कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ।

जोश भारत न्यूज|बिहार

बिहटा। सेवा से सीखें कार्यक्रम के तहत युवाओं को जुड़ने के लिए 24 दिसम्बर 2024 अंतिम तिथि रखी गई। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा माय भारत पोर्टल पर नगर परिषद बिहटा के साथ इंटर्नशिप के लिए इच्छुक युवाओं से सेवा से सीखें कार्यक्रम के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

गुरूवार को नगर परिषद बिहटा में इस इंटर्नशिप कार्यक्रम का शुभारंभ प्रियंका कुमारी (सभापति नगर परिषद,बिहटा), दीपिका सिंह (उपसभापति नगर परिषद, बिहटा), साक्षी पाठक (स्वच्छता पदाधिकारी), उज्ज्वल कुमार(सिटी मैनेजर) एवं वार्ड पार्षदगण की उपस्थिति में किया गया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रियंका कुमारी ने बताया कि 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के चयनित युवाओं को प्रतिदिन 4 घण्टे यानी एक माह तक कुल 120 घंटों का शिक्षण/प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिसमें युवाओं को नगर परिषद बिहटा में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन,शहरी हरित पट्टियां एवं पार्क,प्रदूषण नियंत्रण,मानव विकास,शहरी गरीबों के बीच सामुदायिक सहभागिता, वार्ड सभाएं, नागरिक प्रतिक्रिया एवं सर्वेक्षण,संपत्ति कर, जीआईएस मानचित्रण और मौजूदा मानचित्रों का डिजिटलीकरण, यू.एल.बी. की ई-गवर्नेंस पहल- वेबसाइट, पोर्टल,आपदा जोखिम न्यूनीकरण इत्यादि शामिल हैं। दीपिका सिंह ने कहा कि सरकार का बेहतर पहल है।

कौशल विकास से युवाओं में आत्मविश्वास और क्षमता बढ़ेगी कौशल विकास से युवाओं में शारीरिक, भावनात्मक, सामाजिक, और बौद्धिक विकास होगा। कार्यक्रम में बबलु कुमार (राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, बिहटा) चयनित स्वयंसेवक एवं कार्यालय के पदाधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।

0 Response to "नगर परिषद बिहटा में "सेवा से सीखें” कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ।"

advertising articles 2

Advertise under the article