-->

Translate

विकसित भारत के तहत ब्लाक स्तरीय खेल प्रति स्पर्धा का भोगपुर में किया गया आयोजन।

विकसित भारत के तहत ब्लाक स्तरीय खेल प्रति स्पर्धा का भोगपुर में किया गया आयोजन।

जोश भारत न्यूज|उत्तराखंड
उत्तराखंड, हरिद्वार। नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार  के सौजन्य से जस्सी स्पोर्ट अकैडमी भोगपुर मैदान मे ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 27 दिसंबर 2024 को किया गया है । जिसमें मुख्य के रूप में अतिथि जिला पंचायत सदस्य भोगपुर अंकित कश्यप तथा ग्राम प्रधान आशीष कश्यप द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गयाइस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यालय सहायक धर्म सिंह रावत हरिद्वार द्वारा प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे युवाओं का उत्साहवर्धन किया और युवाओं को खेलकूद में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में आशीष ने प्रथम, कपिल ने द्वितीय तथा अंकुश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया  बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अंजलि ने प्रथम स्थान, अंजलि सैनी ने द्वितीय स्थान व स्वाति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग लॉन्ग जंप में आशीष ने प्रथम,शिवम ने द्वितीय व गौरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग लॉन्ग जंप में खुशी शर्मा ने प्रथम, हिमानी ने द्वितीय व विष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  कबड्डी में प्रथम स्थान जैस्सी स्पोर्ट्स एकेडमी तथा द्वितीय स्थान जी० आई०सी० भोगपुर ने प्राप्त किया। खो खो प्रतियोगिता में बाकरपुर स्पोर्ट्स क्लब ने प्रथम स्थान व कलसिया स्पोर्ट्स क्लब ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता को संपन्न कराने में लक्सर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक अंकित कुमार व पारुल तथा खानपुर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक आसिफ अली व खो खो कोच दीप सिंह, कबड्डी कोच अंकुल चौहान व मनोज मलिक, एथलीट्स कोच भारत भूषण व जैस्सी स्पोर्ट अकैडमी के संचालक दीपक सैनी व भगत सिंह युथ कल्ब के सदस्यो का सहयोग रहा।

0 Response to "विकसित भारत के तहत ब्लाक स्तरीय खेल प्रति स्पर्धा का भोगपुर में किया गया आयोजन।"

advertising articles 2

Advertise under the article