-->

Translate

दार्जिलिंग में बिहार के व्याख्याता को मिला टॉप 100 इंडियन एजुकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड।

दार्जिलिंग में बिहार के व्याख्याता को मिला टॉप 100 इंडियन एजुकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड।

जोश भारत न्यूज|बिहार

भागलपुर। दिनांक 19 दिसंबर 2024 बुधवार को दार्जलिंग में सी.के.एन.के.एच उड़ान उत्सव में सम्मानित किए गए शिक्षाविद् 18 दिसंबर को दार्जिलिंग के विद्यासागर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में, सी.के.एन.के.एच फाउंडेशन शिक्षा विभाग, रानीदंगा यशोदा एजुकेशनल सोसाइटी और एस.आर एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा टॉप 100 इंडियन एजुकेटर ऑफ द ईयर सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार से डायट भागलपुर के व्याख्याता राकेश कुमार और बीरेंद्र दास का साक्षात्कार कर उनका चयन किया गया। राकेश कुमार और वीरेंद्र दास ने अपने संबोधन भाषण के माध्यम से शिक्षा के जगत में विभिन्न कार्यों से रूबरू कराए उनके कार्यों को देखते हुए, मुख्य अतिथि डॉ. रविन्द्र जैन, गर्वनिंग बॉडी प्रेसिडेंट राघव चंद्र नाथ, शिक्षा विभाग के निदेशक प्रीतेश तिवारी उड़ान उत्सव दार्जिलिंग कार्यक्रम सचिव सविता मिश्रा इत्यादि सभी ने इनके कार्यों का बहुत ही सराहना किया। मौके पर भागलपुर के युवा प्रशिक्षुओं ने माला पहना कर ढेर सारी शुभकामनाएं दिए।

0 Response to "दार्जिलिंग में बिहार के व्याख्याता को मिला टॉप 100 इंडियन एजुकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड।"

advertising articles 2

Advertise under the article