युवा समाजसेवी टुनटुन कुमार ने घूस लेते लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा।
बाढ़। अनुमंडल के बेलछी प्रखंड अंतर्गत किशुनपुर गांव में दिनांक 19 दिसंबर 2024 के साम लघु सिंचाई विभाग के द्वारा बोरिंग का झांसा देकर अवैध तरीके से ₹500 रुपए की वसूली किया जा रहा है। हालांकि कर्मियों का नाम नहीं पता बताया गया है पर वीडियो फुटेज इस प्रकार है।
युवा समाजसेवी टुनटुन कुमार, बबलू कुमार एवं ग्राम के अन्य व्यक्ति भी मौके पर मौजूदगी में लघु सिंचाई विभाग के कर्मियों को घूस लेते पकड़ा गया। इन लोगों ने एक नया तरीका ढूंढा है जानकारी के मुताबिक रात में आकर पैसे की वसूली करते हैं। भ्रष्ट और भ्रष्टाचार कर रहे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए जिससे कि आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े।
0 Response to "युवा समाजसेवी टुनटुन कुमार ने घूस लेते लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.