![शिवम् इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन। शिवम् इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEir6Fl5PMnX-wRJmuWK3k66RRkP9RbVaCoaexi4id7ghwseul_kK1Fi3hZVsouRvIg6nRTKgZdTyjGkcpPhSqwWUMqRigOTt_usQdqhrUfqJgmFaLA7DuK6iSOAFdwSGaX-_AYU0nJp8FUj4SgxuORIBYQzGh0MvQjzC2pGQHjNHeJigwQNmAtBrkaQIQE/s16000/Screenshot_2024_1224_183922.jpg)
शिवम् इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन।
जोश भारत न्यूज|बिहार
खुसरूपुर। दिनांक 24 दिसंबर 2024 को शिवम् इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में क्रिसमस एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ । सर्वप्रथम क्रिसमस पर नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी के छोटे छोटे बच्चों ने सांता के वस्त्रों में जिंगल वेल के गीत पर ख़ूब झूमे।
वहीं क्लास 1 के छात्र रोहित कुमार ने गाने के बोल "देवा श्री गणेशा" एवं सुनिधि ने "बोले चूड़ियाँ" के गीत पर अदभुत नृत्य का प्रदर्शन किया । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्देशित विज्ञान प्रदर्शनी में वर्ग एक से नौ तक के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बोर्ड द्वारा दिए गए विषय सूची के अनुसार वर्ग 8 ए के सुशांत राज ने प्राकृतिक एवं जैविक खेती पर प्रथम स्थान , वर्ग 9 ए के शिवम कुमार ने यातायात व्यवस्था पर द्वितीय स्थान एवं वर्ग 6 के दिव्यम कुमार ने जल आपूर्ति प्रणाली पर तृतीय स्थान पाया।
सभी सफल प्रतिभागियों को विद्यालय के निदेशक श्री अशोक कुमार सिंह द्वारा सर्टिफिकेट एवं पारितोषिक प्रदान किया गया। उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी में सम्मिलित सभी बच्चों के कला कौशल पर भूरी भूरी प्रशंसा की और मेरी क्रिसमस की बधाई दी। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश कुमार ने सुझाव दिया कि बच्चों को मानसिक उन्नति के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अतिरिक्त क्रियाकलाप में भी भाग लेना चाहिए। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री रंजीत कुमार, एक्टिविटी इंचार्ज आशीष कुमार, अजय कुमार आर्य, माधवी और सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थें।
0 Response to "शिवम् इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.