उत्तम नगर की जनता के लिए सरकार एवं प्रशाशन द्वारा छठ पर्व के घाट पर पानी बिजली की कोई खास व्यवस्था नहीं- सुभाष मग्गो
नई दिल्ली,6 नवम्बर 2024: पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता और समाज ससेवी सुभाष मग्गो का कहना है कि पानी सीवर की समस्या से पहले से जूझ रही उत्तम नगर की जनता के लिए दिल्ली की निकम्मी सरकार द्वारा छठ पर्व की कोई खास व्यवस्था नहीं कि गई l यहां के घाटों पर पानी एवं बिजली की सही प्रबंध नहीं किया गया है l छठ पर्व की व्रती को पूजा की सामग्री एवं प्रसाद बनाने के लिए साफ पानी भी मुहैया नहीं हो रहा है, वहीं स्थानीय विधायक छठ घाट एवं छठ पर्व की व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, बल्कि वह महिलाओं के प्रति अनर्गल बयानबाजी कर रहा है l
उत्तम नगर के अधिकतर इलाकों में पानी की समस्या है जिसको लेकर स्थानीय निवासियों ने कई बार शिकायतें दर्ज कराई प्रश्न किए पर समस्या जस की तस बनी हुई है l जगह-जगह सीवर के ढक्कन खुले हैं या सीवर का गंदा पानी लोगों के घरों तक घुस रहा है l सुभाष मग्गो ने बताया कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार व स्थानीय विधायक की असफलता का असर है कि क्षेत्र की जनता बेहाल है l उन्होंने सवाल उठाया की क्या जनता को अपना त्यौहार भी ढंग से नहीं मानने देगी दिल्ली सरकार? सुभाष मग्गो ने कहा कि उत्तम नगर के विधायक ने सिर्फ झूठ बोलकर वोट लिया है और क्षेत्र का कोई भी कार्य नहीं किया उत्तम नगर की जनता बेहाल है व इस बार जनता इस सरकार को सबक सिखाएगी lउत्तम नगर के लोग जिन परिस्थितियों में रह रहे हैं, वह आम आदमी पार्टी की अनदेखी और असंवेदनशीलता का जीता-जागता उदाहरण है। सफाई व्यवस्था का अभाव और जगह-जगह फैला कचरा, नागरिकों की सेहत के लिए खतरा बना हुआ है।
दिल्ली की जनता ने बदलाव की उम्मीद में जिस सरकार को चुना, आज वही सरकार लोगों को ‘गर्व से कहो’ की जगह ‘दुर्गंध से कहो’ की स्थिति में छोड़ गई है।
उत्तम नगर वासियों को अब गंदगी और बदबू में रहना पड़ता है, जबकि सत्ता में बैठे लोग बड़े-बड़े दावे और भाषणों से जनता को भ्रमित कर रहे हैं।
क्या यही है ‘आप’ का सुशासन? समय आ गया है कि उत्तम नगर के लोग जागें और अपनी आवाज उठाएं और इन्हें सत्ता से उखाड़ फ़ेके।
0 Response to "उत्तम नगर की जनता के लिए सरकार एवं प्रशाशन द्वारा छठ पर्व के घाट पर पानी बिजली की कोई खास व्यवस्था नहीं- सुभाष मग्गो"
एक टिप्पणी भेजें