-->

Translate

लावारिस हालत में अवैध अंग्रेजी शराब की बरामदगी।

लावारिस हालत में अवैध अंग्रेजी शराब की बरामदगी।

जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना। अगामी पर्व त्योहार के मद्देनजर रेल क्षेत्र में मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अन्य अपराधों, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 14.10.24 को गाड़ी सं0-13350/13349 सिंगरौली एक्सप्रेस में रेल थाना पटना जं० से मार्गरक्षण डियूटी में हवलदार वृजनंदन प्रसाद, सि0/355 अजीत कुमार, सि0/31 बैजु कुमार एवं सि0/346 निर्मल मुर्मू की प्रतिनियुक्त की गई थी। गाड़ी सं0-13349 का मार्गरक्षण के क्रम में उक्त गाड़ी के गार्ड बोगी से आगे पहला साधारण बोगी के शौचालय के पास 03 अद्द काला उजला चेकदार प्लास्टिक का झोला लावारिस हालत में पाया गया। संदेह होने पर मार्गरक्षी दल के कर्मियों द्वारा उक्त झोला के बारे में यात्रियों से पुछ-ताछ करने पर किसी ने भी कुछ नही बतलाया। मार्गरक्षीदल द्वारा उक्त तीनों झोला का बारी-बारी से तलाशी लिए जाने के क्रम में कुल 71.070 लीटर अंग्रेजी शराब को पाया गया। इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-742/24, दिनांक-15.10.24, धारा-30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत अज्ञात के विरूद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

0 Response to "लावारिस हालत में अवैध अंग्रेजी शराब की बरामदगी।"

advertising articles 2

Advertise under the article