-->

Translate

अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

जोश भारत न्यूज|बिहार
औरंगाबाद, सोननगर। अगामी पर्व त्योहार के मद्देनजर रेल क्षेत्र में मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अन्य अपराधों, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोननगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0-01/02 पर एक व्यक्ति को एक लाल रंग के पिदु बैग एवं दो झोला के साथ संदिग्ध अवस्था में पाया गया। संदेह के आधार पर पुलिस बल के द्वारा पुछ-ताछ किए जाने पर अपना नाम योगेन्द्र प्रसाद, उम्र करीब 50 वर्ष पे०-स्व० मंगल प्रसाद, सा०-दाउदनगर भखरूआ चौक, थाना-दाउदनगर, जिला-औरंगाबाद बताया। उक्त व्यक्ति के पास के बैग एवं झोला का जमा तलाशी के क्रम में 3.600 लीटर देशी शराब एवं 6 लीटर विदेशी शराब पाया गया।

इस संबंध में रेल थाना सोननगर कांड सं0-43/24, दिनांक-14.10.24, धारा-30 (३) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत अभियुक्त के विरूद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


0 Response to "अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।"

advertising articles 2

Advertise under the article