हथियार प्रदर्शन और शादी पार्टी में फायरिंग करना दंडनीय अपराध है।
जोश भारत न्यूज|बिहार
शेखपुरा। जिलांतर्गत कसार थाना क्षेत्र के जंगली बीघा गांव में जितिया व्रत के दिन हथियार प्रदर्शन करते वीडियो वायरल होने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए कसार थाना साथ हीं महुली थाना के संयुक्त टीम के साथ छापेमारी कर सुदामा चौहान एवं सत्रुधन चौहान दोनो जंगली बीघा, थाना कसार, जिला शेखपुरा के निवाशी को गिरफ्तार कर लिया गया।
शेखपुरा, एस.पी. बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि वीडियो का पहले सत्यापन किया गया जिसमें 3 व्यक्ति 2 कट्टा और एक राइफल के साथ एक दूसरे को टारगेट करते हुए डांस कर रहे थें। छापेमारी के दौरान सुदामा चौहान के पास 2 कट्टा और सत्रुधन चौहान के पास एक राइफल बरामद किया गया।
0 Response to "हथियार प्रदर्शन और शादी पार्टी में फायरिंग करना दंडनीय अपराध है।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.