
बिहटा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करे-सभापति।
जोश भारत न्यूज|बिहार
बिहटा। नगर परिषद बिहटा एवं माय भारत (मेरा युवा भारत) के संयुक्त समन्वय से स्वच्छ भारत दिवस-2024 के अंतर्गत स्वच्छता दिवस सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को नगर परिषद बिहटा के कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के फोटो पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया इस अवसर पर प्रियंका कुमारी (सभापति नगर परिषद बिहटा), डॉ. विपिन कुमार (कार्यपालक पदाधिकारी, (नगर परिषद बिहटा), साक्षी पाठक (स्वच्छता पदाधिकारी,(नगर परिषद बिहटा) की उपस्थिति कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में युवा मण्डल/माय भारत एवं शिक्षण संस्थानों के युवाओं ने बढ़ चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति ने कहा कि बिहटा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में आप सभी सहयोग प्रदान करे बिहटा नगर परिषद में सभी जगहों पर कूड़ेदान लगा हुआ कूड़े कचरे को इधर उधर ना डाल कर कूड़ेदानों में डाले प्रतिदिन एक घंटे श्रमदान करें ताकि बिहटा स्वच्छ एवं सुंदर दिखाई दे। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किया गया साथ हीं नुक्कड़ नाटक, चित्रकला, निबंध, नारा स्लोगन, युवा संवाद, पदयात्रा, एक पेड़ मां के नाम, मानव श्रृंखला, ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया है। स्वच्छता ही सेवा अभियान में सहयोग प्रदान करने वाले माय भारत के स्वयंसेवक/शिक्षण संस्थानों के बच्चे/कर्मचारियों/सफाई कर्मियों को ट्रॉफी, मोमेंटो, प्रमाण पत्र एवं माय भारत किट प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया कार्यक्रम में बबलु कुमार (राष्ट्रीय युवा समन्वयक, बिहटा), रंजीत यादव, वार्ड पार्षदगण, अविनाश कुमार सिंह, गौरव कुमार शर्मा, चन्दा कुमारी, अजय कुमार समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहें।
0 Response to "बिहटा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करे-सभापति।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.