-->

Translate

निस्वार्थ भाव से सेवा करने से समाज में अलग पहचान बनती है - राकेश कुमार।

निस्वार्थ भाव से सेवा करने से समाज में अलग पहचान बनती है - राकेश कुमार।

जोश भारत न्यूज|बिहार

भागलपुर। दिनांक 9 अक्टूबर 2024 बुधवार को डायट भागलपुर के व्याख्याता राकेश कुमार के नेतृत्व में रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय नाथनगर,भागलपुर में "उत्सव मिशन" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घोषक नंदलाल कुमार और हरिओम कुमार ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत किए।  डायट भागलपुर के व्याख्याता श्री राकेश कुमार, श्री संजय कुमार वर्मा, श्री वीरेंद्र दास ने रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय के अध्यक्ष श्री संजय कुमार झा, उपसचिव श्री दिनेश यादव, सदस्य कुंदन कुमार इत्यादि सभी कार्यकर्ता को अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ और पौधे के साथ सम्मानित किया। अध्यक्ष श्री संजय कुमार झा ने डाइट के सभी व्याख्याता, कर्मचारी एवं प्रशिक्षु के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को खूब सराहा और उन्होंने कहा कि ऐसे हीं कार्यों से मनुष्य के व्यक्तित्व का पहचान होता है। व्याख्याता राकेश कुमार ने "उत्सव मिशन"के बारे में बच्चों और कर्मचारियों के बीच बताया कि यह एक अनाथ बेसहारा और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए है जिन्हें समाज में एक सहारा मिले। इसके लिए इस मिशन ने बच्चों को अंग वस्त्र, पहचान पत्र, मिठाई देकर दुर्गा पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं दिए। और कहा मैं अपने सभी छात्र-छात्राओं  को यही शिक्षा देता हूं, सेवा परमो धर्म: के साथ निस्वार्थ भाव से जो समाज में सेवा देते हैं। समाज में उनकी एक अलग हीं पहचान बनती है। व्याख्याता संजय कुमार वर्मा  ने बताया यह नन्हें  मुन्ने बच्चें हमारे देश के भविष्य हैं और इनका सहारा हम सभी बनेंगे। तभी हमारे समाज का उत्थान होगा।  कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में अनाथालय के सभी बच्चों को नए वस्त्र, पहचान पत्र, पहनकर मिठाईयां खिलाकर बच्चों के बीच खुशियों को बांटा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वनाथ प्रसाद, दीपराज, शालिग्राम, बमबम, नंदलाल, सुशील, आशुतोष, विशाल, हरिओम, लालमुनि, अजीत, प्रशांत, आदित्य, श्रवणलाल, राहुल, इत्यादि सभी ने अहम भूमिका निभाया।

0 Response to "निस्वार्थ भाव से सेवा करने से समाज में अलग पहचान बनती है - राकेश कुमार।"

advertising articles 2

Advertise under the article