12 अगस्त 2024 से चल रहे दो महिनिए एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान का हुआ समापन।
भागलपुर। दिनांक का 08 अक्टूबर, 2024 (मंगलवार) को मारवाड़ी महाविद्यालय, भागलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले कार्यक्रम पदाधिकारी सह रेड रिबन क्लब के नोडल ऑफिसर डॉ. विजय कुमार के नेतृत्व में दो महीने 12 अगस्त, 2024 से चल रहे एच.आई.वी./एड्स पर सघन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. शिव प्रसाद यादव ने दीप प्रचलित कर किए। तदुपरांत एन.एस.एस. गान होने के बाद प्राचार्य प्रो. डॉ. शिव प्रसाद यादव ने अपने अध्यक्षीय भाषण में एच.आई.वी./एड्स रोकने में एन.एस.एस. की भूमिका पर प्रकाश डाले। एस. एम. कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. हिमांशु शेखर ने बताया कि सरकार के द्वारा एक सर्वे कराई गई थी जिसके बाद भागलपुर को एच.आई.वी./एड्स के मामले में एक प्रोन एरिया घोषित किया गया था। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार ने पावरप्वाइंट के माध्यम से एच.आई.वी./एड्स से बचाव और उसपर बने एक्ट एच.आई.वी./एड्स (रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 2017 के प्रावधानों को विस्तार से बताया। मौके पर मौजूद इंग्लिश विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शरद चंद्र राय, समाजशास्त्र के डॉ. रीना झा ने भी अपनी बातें रखीं। कार्यक्रम का समापन डॉ. बासुकी कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के बाद राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. शरद चंद्र राय, डॉ. चंद्रलोक भारती, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार, डॉ. बासुकी कुमार, डॉ. श्रीकांत, डॉ. सुपेंद्र यादव, डॉ. रीना झा, शिव सागर, हरिओम, श्याम, कृष्णा, आशीष, रंजना, नेहा, निशा, दिव्यशा गुप्ता, शुभम आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Response to "12 अगस्त 2024 से चल रहे दो महिनिए एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान का हुआ समापन।"
एक टिप्पणी भेजें