-->

Translate

Mr and Miss Glob Star का ग्रैंड फिनाले हुआ संपन्न

Mr and Miss Glob Star का ग्रैंड फिनाले हुआ संपन्न


पटना में दिखा Mr and Miss Globe Star Grand Finale का जलवा, मिस्टर एंड मिस ग्लोब स्टार का शानदार शो सफल रहा| जिसमें 80 से भी ज्यादा प्रतिभागियो ने जमकर भाग लिया और अपने-अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मिस्टर एंड मिस ग्लोब स्टार न्यूज़प्लस24 , न्यूज़ हाउस के बैनर तले करवाया गया ,जिसके संस्थापक विवेक निराला सर हैं | इस शो   के Celibertiy Judge Neil Aryan Thakur थे जो Mr Pacific Universe 2023 , Rubru Mr India 2022, Tv Actor हैं | 


मिस्टर एंड मिस ग्लोब स्टार शो की ऑर्गनाइजर अंजलि प्रिया का कहना है कि हम प्रतिभागियों को उसके टैलेंट के अनुसार उसे अपने प्लेटफार्म के माध्यम से आगे बढ़ा रहे हैं। टीम में रहे ग्रूमर रियान, प्रभात ,प्रभात कुमार, चिराग द्विवेदी ,शाहिल कुमार, विश्वजीत कुमार , रोहित के नेतृत्व में संपन्न हुआ। खास बात यह है कि यह शो देशभर में आयोजित हुआ करता है, अवार्ड शो, रनवे नाइट , ओपन मायक ,कॉरपोरेट शो इत्यादि के माध्यम से पार्टिसिपेंट्स के लिए कैरियर की काफ़ी संभावनाएं है | बच्चों को कौंसलिंग कर कैरियर भी दिया जाता है |

0 Response to "Mr and Miss Glob Star का ग्रैंड फिनाले हुआ संपन्न"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article